विक्रमजोत। विकासखंड के ग्राम पंचायत सेवरालाला में तैनात रोजगार सेवक पर आरोप लगाया गया है कि यह विगत 10 वर्षों से जिले के बाहर लखनऊ में रह रहे हैं और यह इतना दबंग है कि रोजगार सेवक का मानदेय बिना काम किए ही पिछले 10 वर्षों से ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से मिल रहा है। उप जिलाधिकारी हरैया के नाम से संबोधित प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि समस्त कार्यों की जियो टैगिंग अन्य किसी की मोबाइल से कराई जाती रही है और मास्टर रोल पर मजदूरों की उपस्थिति का अंकन भी इनके नाम पर इनके द्वारा सौपे गए दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जाता है और मस्टररोल पर इनका फर्जी हस्ताक्षर भी किया जाता है। इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी विक्रमजोत को 8 बिंदुओं पर जांच करवा कर दोषी रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।
रोजगार सेवक के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी से की गई शिकायत
0
June 05, 2020
Tags