बस्ती। रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के महासचिव डा. श्याम स्वरूप का लखनऊ में निधन हो गया। उनके निधन पर रेडक्रास सोसायटी बस्ती के डा. सी.के. वर्मा, डा. राम नरेश सिंह मंजुल, डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, एल.के. पाण्डेय, शशांक रजगढिया, विशाल पाण्डेय, अमरेश चन्द्रा, दीपेन्द्र सिंह, कीरत सिंह, अभिषेक गुप्ता, कुलवेन्द्र सिंह मजहबी आदि ने शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया। कहा कि कोरोना संकट काल में उनके निधन से रेडक्रास सोसायटी की अपूर्तनीय क्षति हुई है।
रेडक्रास सोसायटी के महासचिव डा. श्याम स्वरूप के निधन पर शोक
0
June 08, 2020
Tags