बस्ती : रक्तदान महादान है। ब्लड देकर ही एक-दूसरे की जिदगी बचाई जा सकती है। यह बात सांसद हरीश द्विवेदी ने गांधीनगर के हनुमान गढ़ी में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर कही।
उन्होंने उत्साहित लोगों से रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। बस्ती फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में युवकों ने रक्तदान कर संदेश दिया। पुरानी बस्ती के सभासद ताड़क जायसवाल ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। इस दौरान कीर्ति, संजय कसौधन, रमेश कसौधन, शिवम कसौधन, अमर नाथ रौनियार, टुनटुन सोनी, प्रिस बरनवाल, दिव्यांश कसौधन आदि लोग शामिल हुए।