बस्ती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्वीटर पर अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने सपा सरकार में राज्यमंत्री रह चुके रामकरन आर्या के बेटे विजय विक्रम आर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर ट्वीटर आईडी संचालक पर आईपीसी की धारा 501 व 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार ट्वीटर आईडी विजय विक्रम आर्या से एक कमेंट पोस्ट किया गया था। इसमें लॉकडाउन में दूसरे प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस पोस्ट से मुख्यमंत्री की मानहानि के साथ ही समाज में आपसी वैमनस्यता व हिंसा फैल सकती है। ट्वीट को संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पूर्व मंत्री राम करन आर्या इस समय हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।