संत कबीर नगर मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उ0प्र0 शासन श्री आनन्द स्वरूप शुक्ल जी ने जनपद भ्रमण के दौरान मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्ष़्ाण किया। मा0 मंत्री जी कार्यो के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में जनपद के तीन विकास खण्डों खलीलाबाद, बघौली, तथा नाथनगर के अलग-अलग गाॅवों में मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो का तकनीकी टीम के साथ कार्यो में गुणवत्ता एवं कार्यो के सापेक्ष खर्च किये गये धन आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं लाभार्थीपरक योजनाओं मंे शत प्रतिशत लक्ष्य के प्रति वचनवद्ध है। इसमें किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या लापरवही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मा0 मंत्री श्री शुक्ल ने बघौली विकास खण्ड के बालूशासन गाॅव में मनरेगा द्वारा नाली निर्माण एवं इण्टरलाकिंग सड़क का तकनीकी विशेषज्ञों से गुणवत्ता संबंधी जांच के आकड़े भी दर्ज करवायें। इसी क्रम में विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत नौहट गाॅव में भी एक इण्टरलाकिंग सड़क की जांच करवाई निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, एवं रोजगार सेवक अनुपस्थित रहें। नाथनगर विकास खण्ड के देवकली खुर्द गाॅव में मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो का मा0 मंत्री जी द्वारा तकनीकी टीम की उपस्थित में निरीक्षण कराया गया। अगले चरण मा0 मंत्री जी ने विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण किया इस दौरान मा0 विधायक खलीलाबाद दिग्विजय नारायण जय चैबे भी उपस्थित रहें। विकास भवन सभागार में मा0 मंत्री जी ने जनपद में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग से सम्ब्ंाधित अधिकारियों के साथ कराये जा रहें विकास एवं निर्माण परक कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद भी सोशल डिस्टेसिंग आदि को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यो में प्रगति निरंतर बनाई रखी जाए। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाता रहें। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान जनपद के पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का यथोचित जवाब देते हुए उन्हंे आश्वस्त किया कि किसी भी शिकायत में दोषी पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मा0 मंत्री जी ने कोविड-19 संक्रमण काल में प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यो एवं योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्य/योजनाएं एक रोल माॅडल के रूप में उभर रही है। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विकास अधिकारी, सहित निर्माण एवं विकास विभाग से सम्बंधित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।