बस्ती। समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने आज पुलिस कर्मियों से गांधीगीरी किया। अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह से मिलकर कोरोना से बचाव का किट उपहार दिया।
श्री राना आज सिविल लाइन चौकी पहुँच कर प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क, साबुन का किट भेंट करते हुए कहा कि हम पुलिसिया उत्पीड़न का जवाब बापू के बताए रास्ते पर चल कर देंगे।
विदित हो कि पिछले दिनों पांडेय बाजार निवासी दिल की गंभीर रोगी पांच वर्षीय माही को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने पीजीआई रिफर कर दिया था जहाँ उसे भर्ती करने के बजाय लखनऊ मेडिकल कालेज भेज दिया गया।मेडिकल कालेज में भी एडमिट करने से इनकार कर देने के कारण लखनऊ की सड़कों पर तड़प कर मासूम माही ने सरकारी एंबुलेंस में दम तोड़ दिया था।
इसे चिकित्सकीय लापरवाही मानते हुए घटना से आहत बहादुरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बीते शुक्रवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष भूख शुरू कर दिया था। उनकी मांग थी कि बस्ती में हृदय रोग चिकित्सक तैनात किया जाए और रिफर मरीजों को हायर सेंटर के अस्पतालों में भर्ती करने का प्राविधान किया जाए। जिलाधिकारी की पहल पर देर शाम आंदोलन तो स्थगित हो गया परन्तु दूसरे ही दिन मुकामी पुलिस द्वारा राना व समर्थकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिससे यकायक राजनैतिक तापमान गर्म हो गया था।