बस्ती । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने को सामाजिक संगठन स्व.राम कुमारी राम प्रताप शुक्ल सामाजिक एवं शिक्षण संस्था मझौवा बैकुंठ की ओर से जनपद के सोनहा और रुधौली थाने में मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया। प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्र और अध्यक्ष इंद्रावती मिश्रा ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष सोनहा राजेश मिश्र थानाध्यक्ष रुधौली सुरेंद्र कुमार यादव एवं उनकी टीम को कोरोना से बचाव का किट सौंपा। कहा कि बचाव और सजगता से ही कोरोना को दूर भगाया जा सकता है। पुलिस कर्मी एक योद्धा के रुप में कोरोना से डटकर लड़ रहे हैं। कोरोना से उनको सुरक्षित करना भी हम सब की जिम्मेदारी है। पुलिस टीम ने संस्था के इस कार्य की जमकर सराहना की। इस मौके पर 150 से अधिक पुलिस कर्मियों में कोरोना बचाव सामग्री वितरित की गई। थानाध्यक्ष को एन-95 मास्क व सैनिटाइजर दिया। संस्था उपाध्यक्ष शंभूनाथ मिश्र, संस्थापक सदस्य राज नारायन चौधरी, सभासद प्रभाकर मणि त्रिपाठी, संस्थापक सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता महेश तिवारी, अनविता विर्मा सदस्य, संध्या गुप्ता सदस्य, शिक्षक महेंद्र त्रिपाठी, कवि चौधरी मौजूद रहीं।