बनकटी/बस्ती।लालगंज चौकी इंचार्ज संदीप का एक सराहनीय योगदान शादी में आए अतुल पटवा पुत्र विजय पटवा उम्र( 6) जो रुधौली नर्सरी में एल के जी में पड़ता है अपने बुआ नंदनी पटवा ग्राम खखरा अमानाबाद शादी में आया था बारात विदा करते समय अतुल अपनी बुआ से बिछड़ गया और रोते रोते बाजार में निकल गया किसी के द्वारा सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज संदीप वहां पहुंचे और बच्चे को चौकी पर ले आए और समझाते बुझाते उसको अपने पास रखें सूचना मिलने पर उन्होंनेअतुल के परिवार से मिलाने पूरा प्रयास कर डाला औरआखिर में उन्होंने उनके परिवार के लोगों को बुलाकर बच्चे को सौंप दिया पुलिस की यह सराहनीय काम लालगंज कस्बे में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है