गाज़ियाबाद । नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद के तत्वावधान में कलाम युवा मंडल अशोक विहार लोनी के संयोजन में कोविड-19 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी कराई जा रही है । जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने बताया कि समाज मे कोरोना को लेकर बहुत से भ्रामक प्रचार, अफवाहें है, जिनसे भय एवं भ्रम बढ़ता है । जबकि सही एवं प्रमाणिक जानकारी ही हमे कोरोना के खिलाफ जीत में सहायक होगी, इसी उद्देश्य के साथ नेहरू युवा केन्द्र गाज़ियाबाद द्वारा इस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने प्रश्नोत्तरी के बारे में बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में दस प्रश्न है जिनसे हमें कोरोना के लक्षण, बचाव के उपाय और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की जानकारी देने के लिए जारी एप के बारे में जानकारी मिलती है । अभी तक इसमें छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के 258 युवाओं ने इसमें भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये गए हैं, प्रश्नोत्तरी का परिणाम सभी प्रश्न करने के तुरंत बाद मिला जाता है और सही जानकारी लोगो तक पहुंचती है, इस प्रश्नोत्तरी में सफलतापूर्वक प्रतिभाग करने के लिए ईमेल के माध्यम से प्रमाण पत्र भी सभी प्रतिभागियों को प्रदान किया जा रहा है । प्रश्नोत्तरी के संयोजक और कलाम युवा मंडल के अध्यक्ष सनोवर खान ने कहा कि हम इस प्रश्नोत्तरी को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने में प्रयासरत है जिससे सभी को इस बारे में सही जानकारी मिले और इससे बचाव के तरीके भलीभांति समझ सके । इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शारिफ अहमद एवं कलाम युवा मंडल के सभी सदस्यों का सहयोग रहा तथा इसके प्रचार प्रसार में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के एनवाईवी विकास, पवन, नितीश, दया,अजय के अलावा राष्ट्रीय युवा मंडल विजय नगर के अध्यक्ष मो0 कैफ, योगिता, आदि के व्दारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
प्रमाणिक जानकारी ही हमे कोरोना के खिलाफ जीत में सहायक होगी-शिवदेव शर्मा
0
June 03, 2020
Tags