संतकबीरनगर (जितेंद्र पाठक)प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व युवा समाजसेवी वैभव के घर भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भोजन पर पधारे , और लगभग दो घंटे तक अपना समय बिताया इस दौरान भोजन भी प्रभा भवन मे ही किया गया ।
वैसे तो ये महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी और औपचारिक रूप से भोजन पर सम्मलित हुए पर जनपद मे इस मुलाकात के चर्चे है । इस दौरान युवा समाजसेवी वैभव के बारे मे उन्होंने कहा कि वैभव मेरे अति प्रिय है काफी दिनो से मिलने की आकांक्षा रही ।आज हम वैभव से तथा वैभव जी के परिवार से मुखातिब हुए । समाजसेवी वैभव के बारे मे पूर्व रेलमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बहुत ही कम उम्र मे इतनी लोकप्रियता हासिल करना किसी साधारण व्यक्ति के बस की बात नही अत्यंत कठिन परिश्रम और सकारात्मकता से ही यह सम्भव है अपने सामाजिक कार्यो से वैभव ने ये साबित किया है कि वो समाज के प्रति कितने गंभीर है । हमेशा सामाजिक कार्यो मे बढ़ चढ़ कर इन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।
फिलहाल इस मुलाकात के चर्चे पूरे जनपद मे है लोग तरह - तरह के कयास लगा रहे है जबकि युवा समासेवी वैभव के अनुसार यह मुलाकात एक शिस्टाचार मुलाकात थी ।