बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार को 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षक समस्याओं के प्रभावी निस्तारण, मानव सम्पदा डाटा को प्रभावी तरीके से फीड कराने, निलम्बित शिक्षकों के बहाली, डेªस वितरण में पूर्व प्राविधानों को लागू रहने आदि की मांग किया।
बीएसए को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के अधिकांश ब्लाकों में मानव सम्पदा डाटा सुधार की कोई सम्यक व्यवस्था नहीं बनाया गया है, अध्यापक वीआरसी का चक्कर लगा रहे हैं, डाटा फीडिंग के नाम पर शिक्षकों से मनमानी वसूली की जा रही हैै। ऐसे में सम्यक व्यवस्था बनाते हुये शिक्षकों को डाटा का प्रिन्ट आउट उपलब्ध कराया जाय जिससे वे गलतियों को सुधार कर वीआरसी पर जमा कर दें। इसी क्रम में डेªस वितरण में शासनादेश के अनुसार व्यवस्था को लागू किये जाने, निलम्बित शिक्षकों की बहाली, शिक्षकों के रोके गये वेतन को भुगतान कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, विजय वर्मा, राम लखन दूबे आदि शामिल रहे।