बस्ती । कोरोना संकट काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर एम्बुलेन्स सेवाओं को बहाल रखते हुये कोरोना मरीजों को घरों से अस्पतालों तक पहुंचाने वाले एम्बुलेंस चालकों, इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन, सामाजिक कार्यकर्ताओं को फोटो ग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जोन प्रभारी, जिलाध्यक्ष राना अमीर चन्द निषाद के संयोजन में कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया गया।
जिला अस्पताल के परिसर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये आयोजित कोरोना यौद्धा सम्मान में राना अमीर चन्द निषाद ने कहा कि एम्बुलेंस चालक और इएमटी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। वे बिना विचलित हुये अपना अभियान जारी रखे हुये हैं।
एसोसिएशन की ओर से 108 एम्बुलेंस के सभी चालक, इएमटी मुख्य रूप से राम भरोस साहू, आशीष कुमार साहू, भानु प्रताप पाण्डेय, अनीश यादव, सौरभ पाण्डेय, उत्तम कुमार, मनोज कुमार मौर्य, विवेक रंजन, उत्तम कुमार के साथ ही डा. नवीन सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, दीप आनन्द श्रीवास्तव ‘नवीन’ परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ सौरभ श्रीवास्तव आदि को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के मण्डल प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर, जिला प्रभारी अजय चौरसिया आदि ने योगदान दिया।