अयोध्या।डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में विरोध दर्ज कराया। यूपी के अयोध्या में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजन सड़क पर उतरे। पहले उन्हे पार्टी दफ्तर पर रोकने की कोशिश की गयी। यहां से किसी तरह प्रदर्शनकारी सड़क पर निकले लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने के दौरान तीखी झड़प हुई।
गलती इतनी थी कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष साहब के करीब आकर खड़े हो गए। इतने में सिटी मजिस्ट्रेट उन पर भड़क गये। कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नाराज काग्रेसी सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालांकि दोनों पक्षों से लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट कहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर उन्होंने जो कुछ कहा वह कांग्रेश के कुछ कार्यकर्ताओं को अच्छा नहीं लगा लेकिन विवाद जैसी कोई बात नहीं थी।
लेकिन उनका बाडी लैग्वेज कुछ और ही कह रहा है। दरअसल वे पॉवर के नशे में यह भूल गये जिस जनता पर वे भड़क रहे हैं असल में वे उन्ही के नौकर हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कच्चे तेलों के दाम काफी कम है बावजूद इसके डीजल और पेट्रोल के दाम उच्चतम स्तर पर पहुच चुके हैं। डीजल महंगा होने से सभी वस्तुयें महंगी हो जायेंगी जिसका बोझ जनता को उठाना पड़ेगा।