संतकबीरनगर। (जितेन्द्र पाठक)देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के कारण आम जनमानस पर बोझ बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन में कई लोगों ने अपनी नौकरी गवां दी। ऐसे में लोगों का घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ने पिछले कई दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर की जिला-इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में पूरे जिले के लोगो ने अनोखे रूप में सरकार का विरोध-प्रदर्शन किया।
रमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर दिनांक 26/06/2020, दिन शुक्रवार को दमदार विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि ज़िले के कार्यकर्ताओं ने विरोध के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए ठेले पर मोटरसाइकिल लाद कर तथा पैदल ढकेलते हुए पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि वापस लेने के लिए केंद्र व राज्य सरकार का विरोध किया।
जिला मीडिया प्राभारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में उद्योग धंधे बंद होने के बाद लोगों की नौकरी चली गई। उधर सरकार पिछले कई दिनों से पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है और लोगों के साथ अन्याय कर रही है।
जिला-महासचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी व युथ जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सरकार अपने गड़बड़ाए बजट की भरपाई आम लोगों के ऊपर बोझ डालकर वसूलना चाहती है। सरकार अपने फैसले को वापस ले और पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लाए।
पूर्व जिलासंयोजक सौंम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही आम लोगों के जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है वहीं ऐसे विपदा की घड़ी में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी करना उचित नहीं है, वहीं पूर्व कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि सरकार को ऐसे समय में आमजन का सहयोग करना चाहिए न कि उन पर और बोझ डालना। जिले के अन्य सदस्यों ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी है। ऐसे सरकार का क्या फायद जो जनता की समस्याओं को कम करने की बजाय उसे और बढ़ाए। कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द से जल्द वापस लिए जाएं जिससे जनता को तत्काल राहत मिल सके।
इस विरोध प्रदर्शन में अभिषेक श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, सगीर अहमद, रमेश चंद्र यादव, आलोक श्रीवास्तव, सोनू सिंह, अनिल चौधरी, सत्यराज श्रीवास्तव, विवेक निगम, अनिमेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, मंगल गुप्ता, नौशाद अहमद, दीपक कुमार, सर्वेश गौंड इत्यादि लोग उपस्थित रहें।