बस्ती। प्रतिवर्ष की भांति आज हर्रैया विकासखण्ड के कोहलतिवारी ग्रामपंचायत के दांवरिपारा गांव में पर्यावरण प्रेमी नवदीप तिवारी के नेतृत्व में नीम, पीपल, गूलर, बरगद के कुल 21पौधे रोपे गये इस मौके पर मुख्यअतिथि के समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने श्री त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो पर्यावरण को स्वच्छ संतुलित बनाने में अपना योगदान दे कारण स्वच्छ पर्यावरण से ही भारत व भारतवासी स्वस्थ्य होंगें उन्होने कहा कि श्री त्रिपाठी सच्चे पर्यावरण प्रेमी है वरन आज के जमाने में लोग मनीप्लांट व लिप्टस सागौन लगाते हैं जबकि हमारी मान्यता के अनुसार न केवल नीम पीपल पूज्यनीय रहे अपितु वैज्ञानिक भी मानते हैं कि सर्वाधिक प्राणवायु(आक्सीजन)पीपल ही देता है और आप ऐसे ही पौधों का रोपण संरक्षण करते है जो कि पूर्व में लगाये गये पौधों की हरियाली से परिलक्षित होता आयोजक नवदीप त्रिपाठी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण जरूरी है वृक्ष हमारे मित्र हैं इनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व है मै आजीवन मानवजीवन में सर्वाधिक उपयोगी वृक्षों का वृक्षारोपण करता रहूंगा इस मौके पर संजय,श्यामलाल, रामजियावन कनौजिया, कन्हैयालाल, स्वामीनाथ,सुनील पाण्डेय, अतुल पाण्डेय व विवेक पाण्डेय मौजूद रहे