बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़ेवन स्थित वरिष्ठ चिकित्सक डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के चन्द्रा क्लीनिक के परिसर में नीम के पौध रोपने के साथ ही महिलाओं, किशोरियों में सिनेटरी नैपकिन, मास्क, साबुन आदि का वितरण किया गया।
रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक नहीं वरन शारीरिक दूरी बनाये रखना होगा। स्वच्छता ही वह मंत्र है जिससे हम स्वस्थ, निरोग भारत का निर्माण कर सकते हैं। रोटरी की ओर से हर संभव सहयोग जारी रहेगा।
रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र प्रताप सिंह, मयंक श्रीवास्तव, डा. डी.के. गुप्ता, आशीष कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, इनरह्वील क्लब अध्यक्ष कला अग्रवाल, एन.एस.एस. के डा. राजेन्द्र बौद्ध, प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह, डा. राकेश कुमार यादव, डा. रीता सिंह, सीमा सिंह, रिया श्रीवास्तव आदि ने कहा कि पर्यावरण बिगड़ने के कारण ही आज पूरी दुनियां कोरोना जैसे महामारी के संकट से गुजर रही है। कार्यक्रम संयोजन में रोटरी क्लब नोयडा के डा. निश्चल पाण्डेय ने विशेष योगदान दिया।