बस्ती । विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना संक्रमण काल के बावजूद रिमझिम फुहारों के बीच शुक्रवार को पर्यावरण चेतना समिति के अध्यक्ष पं. सुनील कुमार भट्ट, मंत्री गौहर अली द्वारा ट्री गार्ड के साथ शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार तक 11 पौधे रोपे गये।
अमलतास, कड़जी, जकरण्डी, बकईन, फरेन, गुलेठ आदि का पौध रोपने के बाद पं. सुनील कुमार भट्ट और गौहर अली ने बताया कि पिछले 21 वर्षो से निरन्तर समिति की ओर से पौध लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा की जाती है। लॉक डाउन के दौरान भी पौधों को सूखने नहीं दिया गया। प्रकृति सुरक्षित रहेगी तभी मनुष्य जीवित रह पायेगा। बताया कि कोरोना के नुकसान के दौरान मानव गतिविधियां सीमित होने के नाते प्रकृति को बहुत लाभ हुआ है। पौधरोपण में अरूण गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, रजनीश जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, इन्द्रमणि पाण्डेय, राम गोपाल कसौधन, रोशन अली, अखिलेश राज, राहुल कुमार, राघवेन्द्र पाण्डेय, दिनेश मिश्र, राज प्रकाश आदि ने योगदान दिया।