बनकटी/बस्ती।सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर मे शौचालय की मंशा पर जिम्मेदार लगा रहे पलीता। ग्राम सभा जिभियांव में दर्जनों की संख्या में लोगों ने शौचालय न बनवाने का प्रधान महेन्द्र पर लगाया आरोप ।जहरुन्निसा पत्नी मोहम्मद अली ने कहा कि दो वर्षों से शौचालय का गड्डा खोदवा कर किश्त का इंतेजार कर रहे हैं प्रधान द्वारा क़िस्त देने का झाँसा दिया जा रहा हैं ।भोला पुत्र विश्राम ने कहा कि नवम्बर में आधी किश्त छह हजार रुपया मिला था।दूसरी क़िस्त न मिलने के कारण शौचायल अधूरा हैं। जनार्दन पुत्र विश्राम,गेना देवी पत्नी राम शंकर,जाहिदा पत्नी जमील ,सकीना पत्नी एजाज,जुबैदा पत्नी साबित अली,लक्ष्मी पत्नी धर्म वीर, शीला पत्नी पुजारी, फिरदोस बानो पत्नी बदरुद्दीन,आफरीन बानो पत्नी मोहम्मद अतीक,रेहाना खातून पत्नी मो यासीन,पृथ्वी पाल पुत्र राम कुमार,हाजरा पत्नी बदरे आलम ने बताया कि शौचालय के लिए बार बार अधिकारियो और ग्राम प्रधान महेंद्र का चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नही हैं जो लोग अपात्र हैं उनको सारी सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन पात्रों को इधर उधर दौड़ाया जा रहा हैं।इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी संजय नायक ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी से जाँच करा कर सभी को शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा।
पात्रो का सूची में नाम न होने का बहाना बता रहे ग्राम प्रधान
0
June 03, 2020
Tags