संतकबीरनगर (जितेन्द्र पाठक)खलीलाबाद के नगर पालिका परिषद में आज पांच मनोनीत सभासदों के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कोरोना महामारी को चलते शपथ ग्रहण बड़ी सावधानी के साथ किया गया सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनोनीत सभासदों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में मनोनीत पांच सभासदों को एसडीएम सदर एसपी सिंह नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने उनके पदों की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनोनीत सभासदों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में पांच मनोनीत सभासदों को उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपने पदों का भली बात जनता के हित में पालन करेंगे उन्होंने सभी सभासदों को बधाई दी। मनोनीत सभासदों में घनश्याम दास बिड़ला, विवेक खन्ना, किरण प्रजापति सहित और सभासदों ने अपने पदों का शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान अश्वनी चौरसिया, रविंदर यादव, सभासद राजेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पांच मनोनीत सभासदों को एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने दिलाई
0
June 02, 2020
Tags