संतकबीर नगर:- कोविड-19 जैसी महामारी के चलते जहां पूरे देश में अनलॉक वन चल रहा है शासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिसे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचा जा सके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने केक काटकर एवं कोरोना के खिलाफ इस महामारी जन-जन तक सही खबर पहुंचाने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया के बंधुओं को अँगवस्त्र पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर वर्मा ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की कमान संभाली है गुंडे और माफिया या तो प्रदेश छोड़ के बाहर चले गए या फिर जेल के अंदर है और प्रदेश भय और अराजकता से मुक्त होकर विकास के पथ पर अग्रसर होकर है। कोरोना जैसी इस महामारी में प्रदेश की जनता के खिलाफ योगी जी के द्वारा उठाये गए कदम निश्चित रूप से सराहनीय है और सिर्फ उत्तर प्रदेश की जनता ने ही नही बल्कि अन्य प्रदेशों के लोगो ने काफी सराहना किया है। लोगो के जीवन को सुगम बनाने के लिए लाकडाउन के दौरान योगी जी के द्वारा उठाये कदम ने आम आदमी, गरीब, मजदूर के जीवन को काफी सुगम बनाया है। इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी, मनोनित सभासद भगवान दास वर्मा, अश्वनी चौरसिया, अंगद विश्वकर्मा, रविन्द्र यादव, अनूप चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।