बभनान/बस्ती।: आदर्श नगर पंचायत बभनान जनपद बस्ती ने शासन द्वारा नामित सभासदों का शपथ ग्रहण तथा बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी शासन द्वारा नामित 3 सदस्यों श्री राधेश्याम कमलापुरी, सुनिल गुप्ता, तृष्णा शुक्ला जी को तहसीलदार हर्रैया चन्द्र भूषण प्रताप द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। तत्पष्चात सदन की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सईद खान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी सदन की बैठक में वर्ष 2020-21 का प्रस्तावित बजट जिससे विकास कार्य सहित अन्य बुनियादी कार्य कराया जायेगा। सदन को संबोधित करते हुए श्री सईद खान ने कहा कि आप सभी सभासदों के सहयोग से नगर पंचायत बभनान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है आने वाले समय में शहर के प्रत्येक वार्डो में खराब हो चुकी सड़को तथा नालियों का पुनः निर्माण कराया जायेगा। बैठक का संचालन प्रभारी अधिषाषी अधिकारी रमेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी ने नव मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बभनान
नगर पंचायत निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है आने वाले समय में मा0 अध्यक्ष एवं आप सभी सभासदों के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद को विकास के पथ पर और आगे लेजाने का प्रयास करूॅगा। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री मान् सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने नगर पंचायत बभनान को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग की बात कहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासदगण, सोनू तिवारी, राजू सोनी, पारस यादव, शुभम जायसवाल, सिकन्दर अली एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक आशीष उर्फ कल्लू बाबा, मंडल गौर अध्यक्ष विजय गुप्ता, स्कंद शुक्ला, संतोष शुक्ला, वरुण पांडे, राजेश कमलापुरी महामंत्री गौर, कट्टा पांडे, सुखपाल सिंह, इन्द्र देव कमलापुरी, अमित शुक्ला, सपा नेता राधे श्याम जायसवाल, प्रेम चन्द्र सोनी, कांग्रेस नेता आलोक तिवारी राजू बाबा, भोला यादव, नंदू लाला, राजू सोनकर, श्याम बहादुर सिंह, सोनू सिंह, नितिन सिंह, तिभवन कसौधन, नितेश सिंह, कृष्ण कुमार चौरासिया, पारस कसौधन, विष्णु गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे