नई दिल्ली: आज फोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लोग इससे न सिर्फ बात करते हैं बल्कि इससे तमाम छोटे बड़े काम आसानी से कर लेते हैं। लोगों के फोन में अब तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज, फोटो और वीडियो तक होते है। जिसका उपयोग लोग तमाम कामों में करते हैं।
कई बार लोग गलती से किसी अपने फोन से जरूरी कॉन्टेक्ट को डिलीट कर देते हैं और बाद में उन्हें परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अब इसे चुटकियों मे रिकवर कर सकते हैं।
अगर आपने अपने कॉन्टेक्ट का बैकअप गूगल अकाउंट पर लिया है तो आपको आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अपने फोन या कंप्यूटर से डिलीट हो चुके गूगल कॉन्टेक्ट को रीस्टोर करने का तरीका आसान है। कंप्यूटर में यदि कोई फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाता है कि तो उसें रिसाइकल बिन से वापस पा सकते हैं, लेकिन अगर यही काम मोबाइल फोन में करना हो तो मुश्किल हो जाती है।
ज्यादातर लोगों को यही पता है कि मोबाइल फोन में एक बार कोई फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाता है उसें वापस नहीं पाय जा सकता,लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि एक ऐसा तरीका भी है जिससें आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन से डिलीट हुई फाइल्स अथवा फोल्डर को वापस पा सकते हैं।
इन एप्स से वापस पाएं डिलीट फाइल और फोल्डर
डंप्सटर एप्स (Dumpster Apps)
कुछ ऐसे एप्स है जिसके जरिए आप आसानी से फोन से डिलीट हुई फाइल और फोल्डर को आसानी से वापस पा सकते हैं। इन्हीं एप्स में से एक है डंप्सटर। इस एप फोन में रिसाइकल बिन का काम करता है,जहां से डिलीटेड फाइल्स और फोल्डर्स को वापस पाया जा सकता है।
इस एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा कि आप किन-किन फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं। इस फाइल्स ऑप्शंस में इमेजेज, ऑडियो, वीडियो समेत कई सारे ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इसके बाद एस-दो प्रोसेस के बाद ही आपके डिलीटेड डेटा का बैकअप पूरा हो जाएगा।
इस एप एक और खास बात ये है कि इसमें आपके डिलीटेड डेटा तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक आप खुद इन्हें वहां से डिलीट नहीं कर देते। इसमें एक और बात ये है कि इसमें आप फाइल्स और फोल्डर्स को उनकी साइज और डेट के अनुसार भी मैनेज करके रख सकते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में डिलीटेड डेटा का बैकअप दिलाने वाला एप डंपस्टर गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। जहां से इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
डिस्क डेंजर (Disk Digger) ऐप
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Disk Digger नाम की ऐप डाउनलोड करना होगा। इंस्टॉल करते ही ये यूज़र से फोटो स्कैन करने के लिए पुछेगा जिसके लिए सामने ‘Start basic scan’ करने का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप करते ही ये आपसे फोटो, मीडिया और फाइल को एक्सेस करने के लिए आपसे ‘Allow’ और ‘Deny’ के लिए पुछेगा, जिसमें आपको Allow करना होगा।
स्कैन पूरा होते ही ये आपको बताएगा कि टोटल कितनी फाइल स्कैन हुई, जिसके बाद आप जिस फाइल या फोटो को रिकवर करना है उसे सेलेक्ट करके उपर बॉक्स में ‘Recover’ पर टैप करें. इससे आपकी फाइल रिकवर होने लगेगी। अब आपकी सारी फोटो सारी स्कैन होने लगेंगी और धीरे-धीरे आपके सामने आने लगेंगी।
Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर
इस सॉफ्टवेयर के जरिए भी आप अपने डिलीट किए गए फोटो को वापस पा सकते हैं। इसे Asoftech की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। फिर कंप्यूटर से फोन के मैमोरी कार्ड को कार्ड रीडर के द्वारा कनेक्ट कर लें।
डिलीट फोटोज फोन मैमोरी में सेव थी, तो फोन को कंप्यूटर के साथ यूएसबी केबल की मदद से कनेक्ट करें। सामान्यत: कंप्यूटर में फोन या मैमोरी कार्ड ड्राइव H या फिर G के नाम से My Computer में दिखती है।
फिर Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें और जैसे ही प्रोग्राम शुरू होते ही फोन जिस भी ड्राइव के नाम से कंप्यूटर में दिखें, उसका चयन करें। अब फोन की स्कैनिंग खुद स्टार्ट हो जाएगी।
स्कैनिंग पूरी होते ही सॉफ्टवेयर उन फोटोज की लिस्ट यूजर को दिखा देगा जो रिकवर की जा सकती है।
दी गई लिस्ट में से जिन भी फोटोज को आप रिकवर करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें और इसके लिए ‘Recover’ विकल्प पर क्लिक कर दें।
अब देखेंगे की सारी फोटोज वापिस फोन में सेव हो चुकी है।