बस्ती । कोरोना संकट काल में मीट, मछली, मुर्गा आदि का व्यापार करने वाले परिवारों के समक्ष जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। गुरूवार को चिकवा कुरैशी लोगों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर बकरा, मुर्गा, मीट आदि की दूकानों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुये नियमानुसार खोले जाने का आग्रह किया।
प्रतिनिधि मण्डल में मो. आबिद, मो. अनीस, शब्बू, गुलाम हबीब, अरबास अली, मो. रजा, कल्लू, मकसूद आदि शामिल रहे।