संतकबीरनगर। (जितेन्द्र पाठक)-सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज नाथनगर और महुली क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव के गांव भगता पहुंचे वहां पर पहुंचकर स्वर्गीय भालचंद यादव के पुत्र सुबोध चंद्र यादव से उनके सेहत का हाल जाना वही महुली के रतनपुरा गांव में पहुंचकर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी रामप्रीत यादव के बेटी के शादी में भी शरीक हुए।वही डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर रुक कर लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र का हालचाल जाना। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के इस दौरे से सियासी गलियारों में हलचल देखने को मिली। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपनी अलख जगाने वाले सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज नाथनगर क्षेत्र के भगता गांव पहुंचे जहां बसपा नेता प्रभारी प्रत्याशी सुबोध चंद्र यादव से मुलाकात की और उनसे उनके सेहत का हाल जाना। इसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी महुली थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव पहुंचे यहां पर उन्होंने रामप्रीत यादव के बेटी के शादी में शिरकत की और लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र का कुशल क्षेम जाना। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के क्षेत्रीय भ्रमण से जहां सियासी गलियारों में हलचल मची रही वही लोग राजनीति में जोरदार एंट्री मारने का कयास लगा रहे हैं कहीं डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के पाव राजनीति के तरफ तो नहीं बढ़ रहे है। हालांकि इस मामले में अभी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी की तरफ से कोई इशारा नहीं किया गया है।इस दौरान नित्यानंद यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह,युवा समाजसेवी दानिश खान,बलराम यादव और सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।