बस्ती। कोरोना संकट काल में श्रमिकों को अनेक विपत्तियों का सामना करना पड़ा। बस्ती के एक श्रमिक मोहनलाल विश्वकर्मा की टेªन में ही मौत हो गई थी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहनलाल शर्मा की पत्नी पूजा को एक लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया है। अब पूजा पर ही 3 लड़के और एक बेटी के भरण पोषण की जिम्मेदारी है।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को गौर ब्लॉक के हलुआ निवासी मोहनलाल शर्मा के परिजनों से भेंट किया। उन्हें बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जब जानकारी मिली कि मोहनलाल शर्मा की झांसी से बस्ती आते समय टेªन में ही मौत हो गई और उनकी लाश टेªन में ही पड़ी रही तो उन्होेने मामले की जानकारी लिया और एक लाख रूपये की सहायता धनराशि पीड़ित परिजनों के खाते में भेजा है।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने दुःखी परिवार को ढाढस बधाया, कहा जितना संभव होगा परिवार का सहयोग किया जायेगा। पूर्व विधायक राम प्रसाद चौधरी ने श्रमिक परिवार को मोहनलाल शर्मा के अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक सहयोग किया। दुःखी परिवार को ढांढस बधाने वालों में उ. श्याम मणि विश्वकर्मा, प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, अरविंद सोनकर , महेश तिवारी, विजय सेन यादव, धर्मराज यादव, वीरेन्द्र यादव, गंगाराम चौधरी, राम सहाय यादव आदि शामिल रहे।