बनकटी/बस्ती। देश में कोरोना की संक्रमण से दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिससे जिला प्रशासन ने रोस्टिंग के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति दी है इस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी शनिवार को घोषणा कर दिया था लेकिन मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी की अनिवार्यता बताई गई थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की जनता इसके प्रति काफी लापरवाह दिखाई दे रही है जिसके चलते थाना लालगंज क्षेत्र के महादेवा बाजार में एस आई राजनाथ यादव, कांस्टेबल दीवान प्रसाद, महिला कांस्टेबल रेखा सिंह, अंगद कुमार गोविंद कुमार ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मास्क ना लगाने वालों को हिदायत दिया और इसकी पुनःपुनरावृत्ति करने पर चालान काटने की बात कहीं।