बस्ती । जनहित के सवालों को लेकर निरन्तर संघर्ष करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने बुधवार को कोरोना से बचाव का संदेश देते हुये छड़ी में ज्ञापन लगाकर जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री, भूतल परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्थानीय समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुये सुदामा से कहा कि अन्य प्रकरण निस्तारण के लिये आगे भेज दिया जायेगा। ‘सुदामा’ ने बताया कि जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और एनएचआई के अधिकारी से एक सप्ताह के भीतर समस्या निस्तारण से सम्बंधित प्रगति रिपोर्ट मांगा है।
5 सूत्रीय ज्ञापन में टेलीकाम कम्पनियों द्वारा प्रति माह इनकमिंग सुविधा के नाम पर उपभोक्ताओं से करोड़ों की लूट बंद किये जाने, हाइवे से जुड़े प्रमुख चौराहों पर अण्डरपास का निर्माण कराये जाने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को क्षतिपूर्ति दिलाने, बस्ती जनपद में मान्यता विहीन विद्यालयों के लम्बित मान्यता पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण किये जाने, ग्राम पंचायतों में कार्यरत मनरेगा मजदूरों को कृषि कार्य से जोड़कर तालाब खुदाई के नाम पर हो रहे बंदरबांट को रोके जाने, बस्ती जनपद के गड्ढो में तब्दील हो चुकी सड़को को गड्ढा मुक्त कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने बताया कि जनहित के अनेक सवालों पर ज्ञापन लेने के बाद उस पर कार्रवाई न होना चिन्ताजनक है। शीघ्र समुचित निर्णय न हुये तो स्थिति सामान्य होने के बाद निर्णायक संघर्ष छेड़ा जायेगा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में सुदामा के साथ महेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक पाण्डेय शामिल रहे।