बस्ती :थाना क्षेत्र के अमोढ़ा कस्बे में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार दर्जन भर दुकानों को खंगाल डाला। इस घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। चोर ताला तोड़ एक-एक दुकानों में घुसते गए। लाखों के सामान और नकदी लेकर चोर चंपत हो गए। इस घटना से कस्बे में दहशत व्याप्त हो गया है।
कस्बे में पूरेहेमराज के रहने वाले अमित पासवान मोबाइल की दुकान करते है। रोज की तरह दुकान बंद कर शुक्रवार की रात घर चले गए। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान नहीं खुली। उन्हें पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो 25 हजार नकदी, 10 नए मोबाइल सेट, कुछ ग्राहकों के पुराने स्मार्ट फोन और मोबाइल रिपेयरिग सामग्री गायब मिली। उनकी दुकान के कुछ सामान मदरसा के पीछे स्थित एक झोपड़ी में मिले। सुभान अली के किराने की दुकान में 25 हजार नकद एवं सामग्री, राशिद के कास्मेटिक की दुकान से सात हजार नकद और सामान, सहबू के किराने की दुकान, नौसाद के मेडिकल स्टोर, जयेद के इलेक्ट्रानिक दुकान, जमील की कापी किताब की दुकान, अबरार के पान की दुकान से नकदी एवं उसमें रखे सामान चोर उठा ले गए। कस्बे में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में भी चोरों ने धावा बोला। यहां 6700 रुपये नकद, दो बोतल शराब, बियर की दुकान से 51 बोतल बियर भी चोर उठा ले गए। रहमत अली,इसरार तथा सिराज की दुकान के लाक तोड़ने में चारे असफल रहे। रातभर चोरी की वारदात होती रही और पुलिस को कुछ पता ही नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय ने घटना के अगले दिन कस्बे का निरीक्षण किया। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। थानाध्यक्ष का कहना था कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।