)
बस्ती : क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने पूर्ति निरीक्षक सत्येंद्र यादव और अजय वर्मा के साथ विकास खंड क्षेत्र के चपिलांव गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की। वह गोदाम में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पूर्ति निरीक्षकों ने कार्डधारक अंकित सिंह , सावित्री, दुर्गावती, दुलारी, फूलमता, भानमती आदि का वितरण व्यवस्था से संबंधित बयान दर्ज किया। ग्रामीणों ने अनियमितता की तमाम कलई उजागर की। विधायक ने पूर्ति निरीक्षक से कार्रवाई की अपेक्षा जताई।