बस्ती! सूर्य बक्श पाल समारक स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा राकेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सक दम्पति बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डा पंकज कुमार सिंह व पैथोलॉजी विभाग की जूनियर रेजिडेंट डा स्नेहा चौहान के कोविड सक्रमंण के लगभग तीन माह की सेवा देकर गृह जनपद वापसी पर राजपूत कालोनी निवासियों व स्वयं सेवकों ने आरती उतार कर फूल मालाओं से सम्मानित किया! डा यादव ने कहा कि इस कोरोना की लड़ाई में चिकित्सक दम्पति ने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया है! कोविड सक्रमंण में डा पंकज ट्रायल कोविड स्क्रीनिंग तथा डा स्नेहा कोविड लैब में सैंपल जांच जैसे अति आवश्यक कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और आज इन जैसे कोरोना यौद्धाओ के बदौलत इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने में मदद मिल रही है!कालेज के प्राचार्य डा अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों के इस कार्य व्यहार से कोरोना यौद्धाओ का मनोबल बढता है इस अवसर पर रामपूजन सिंह,डा ,महेंद्र सिंह, जय प्रकाश पाल, अमित सिंह, शीला सिंह,विमला सिंह, संध्या सिंह, शिवम, आदित्य, रितिका, आदि मौजूद रहे!
कोरोना यौद्धा का आरती उतार कर फूल मालाओ से किया गया सम्मानित
0
June 01, 2020
Tags