नई दिल्ली । यूं तो 70 के दशक में अंडरवर्ल्ड चर्चा में आया था, लेकिन 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद से लेकर दाऊद इब्राहिम ने अंडरवर्ल्ड को मैच फिक्सिंग, बॉलीवुड, उगाही, स्मगलिंग तथा रियल एस्टेट की दुनिया में स्थापित किया। 1993 में मुंबई बाद से ही देश के सबसे बड़े आतंकी तथा मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दुनिया के मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कोरोना हो गया है। इस घटना के बाद दाऊद के गार्ड्स और दूसरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दाऊद की पत्नी महजबीन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे और उसकी पत्नी को कराची के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने कहा- भाई और शकील अच्छे हैं। किसी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती नहीं है।
पाकिस्तान में कोरोना का जबरदस्त कहर
पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले इस जानलेवा वायरस से पाकिस्तान की पहले से ही लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और भी चरमरा गई है। संक्रमण के मामले में पाकिस्तान ने अपने मित्र चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 89249 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि 1838 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं जहां मरीजों की संख्या 33536 हो गई है।
माना जाता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है। उस पर 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट समेत कई आरोप हैं। हालांकि, पाकिस्तान दाऊद और उसके परिवार की मौजूदगी से इनकार करता रहा है।