ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा के निर्देशन और लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में जनपद के युवा वेबेक्स एप के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संकट के चलते इस बार योग दिवस ओर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय आयुष मंत्रालय द्वारा लिया गया जिस कारण इस वर्ष की योग दिवस की थीम भी "घर पर योग, परिवार के साथ योग" रखी गई है । जनपद के सभी ब्लॉकों में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए कुछ लोग एक साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इस कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल नूरनगर सिहानी के अध्यक्ष योगाचार्य श्री विनोद विनोद कुमार जनपदवासियों को योग कराएंगे । इस कार्यक्रम में सभी आवश्यक बातों जैसे मास्क का उपयोग, सैनेटाइजर की व्यवस्था, वृध्द एवं बीमार लोगो का ध्यान भी रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से ई-प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा।
योग कार्यक्रम का संयोजन भोजपुर में एनवाईवी विकास मुरादनगर में एनवाईवी दया और अजय कुमार रजापुर में एनवाईवी नितीश श्रीवास्तव और पवन त्यागी व राष्ट्रीय युवा मण्डल अध्यक्ष कैफ खान, नेहरू युवा मण्डल बहरामपुर अध्यक्ष कल्पना तथा लोनी में एनवाईवी शारिफ, कलाम युवा मण्डल अध्यक्ष सनोवर खान, लाल बहादुर शास्त्री युवा मण्डल अध्यक्ष वसीम और युवा विकास मंडल अध्यक्ष तालिब द्वारा किया जा रहा है।