बस्ती। कोरोना संक्रमण काल में मरीजों को रक्त की कमी न होने पाये इस बड़े उद्देश्य को लेकर बुधवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लखपतीदेवी रामकिशोर महिला पी.जी. कालेज एकटेकवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि संकटकाल में परस्पर सहयोग से ही हम कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। रक्तदान जीवन दान है, इसे हर व्यक्ति को करना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यव डॉ. पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दूबे के मार्ग दर्शन में कोरोना संकट के समय में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। यह रक्तदान शिविर उसी योजना के तहत है। हम सबको मिलकर रचनात्मक उदाहरण प्रस्तुत करने होंगे। दूसरे का जीवन बचाने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नही है, रक्तदान को इसीलिये महादान कहा गया है। महाविद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती राजेश्वरी उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि महाविद्यालय की ओर से प्रायः ऐसे कार्य किये जाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा , तहसीलदार हर्रैया चन्द्रभूषण प्रताप, चौकी इंचार्ज दुबौला अमित कुमार शाही, सीएचसी प्रभारी कप्तानगंज डा. विनोद कुमार के साथ ही अनेक शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्रों समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के संचालन में महाविद्यालय के निदेशक रामदीन शुक्ल, प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना बस्ती नोडल अधिकारी डा. राजेन्द्र बौद्ध, कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय, सुनीता जौहरी, प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह, समाजशास्त्री डॉ. रघुवर पाण्डेय, डॉ. अरविन्द मिश्र, डॉ. राकेश कुमार यादव, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय, इमामुद्दीन खान, रामगरीब निषाद, पवन त्रिपाठी आदि ने योगदान दिया।