चुरेब/ संत कबीर नगर कोरोना महामारी को लेकर पूरे संत कबीर नगर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जिसमे शनिवार को जिले के 14 लोग कोरोना पाजिटिव मरीज निकले। जिसको देखकर लोगो मे दहशत बना हुआ है। बाकी प्राइवेट हॉस्पिटल को लेकर चुरेब स्थित डड़वा चौराहा पे बना प्राइवेट अस्पताल स्पर्श हॉस्पिटल में 6 लोग हॉस्पिटल के कोरोना पाजिटिव निकले है। जो कई सालो से चल रहा है। जो संत कबीर नगर व अन्य जिले में भी माना जाना हॉस्पिटल है। ऐसे में चुरेब, भुजैनी, काँटे के लोग मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस एरिया को 14 दिन के लिए हॉटस्पॉट किया जाये क्यो की अस्पताल के कर्मचारियो का पूरे चुरेब छेत्र में एक दूसरे के यहाँ आना जाना था। जिससे कोरोना संक्रमण कही भी फैल सकता है। देववाड़ी सेवा संस्थान के ट्रस्टीय अखिलेश चौधरी ने लोगो से कहा कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है। अभी तक जिले के दूसरे जगह लोग पाजिटिव निकल रहे थे। हमारे आस पास ऐसी स्थित आ गई है कि घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। लोगो को साथ मैं भी खड़ा हूँ अगर हमारा एरिया 14 दिन के लिये हॉटस्पॉट हो जाये तो लोगो में फैले संक्रमण का असर खत्म हो जाएगा जिससे लोग एक दूसरे के पास आ जा सकेंगे