गाजियाबाद । नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा जी व वरिष्ठ लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा जी के निर्देशन में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत, कोरोना वायरस से बचाव हेतु विभिन युवा मंडलों के द्वारा समस्त विकास खंडों में नारा लेखन अभियान एवम मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से अंकित त्यागी नेहरू युवा मण्डल घूकना, सनोवर खान उर्फ सोनू, अध्यक्ष कलाम युवा मण्डल अशोक विहार, लोनी, कैफ खान अध्यक्ष राष्टीय युवा मण्डल विजयनगर, रजापुर, विनोद कुमार अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल नूरनगर सिंहांनी, कु नेहा रानी, अध्यक्ष प्रगति युवा मण्डल, बाग राणप, जावेद खान, अध्यक्ष, नेहरू युवा मण्डल कुशलिया, मोहम्मद तालिब, युवा विकास मण्डल, कंचन पार्क लोनी, वसीम भारती अध्यक्ष, लाल बहादुर शास्त्री युवा, मंडल लोनी, श्रीमती कोपल अध्यक्ष, महिला मण्डल सारा भोजपुर, कु सुप्रिया नेहरू महिला मण्डल राव्ली क़ला, मनु रानी नेहरू युवा मण्डल नंद ग्राम ब्लॉक रजापुर, कु कल्पना नेहरू युवा मण्डल बेहरामपुर, पवन त्यागी अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल कनौजा ,मोहित कुमार नेहरू युवा मण्डल नूरपुर, विकास अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल सारा ब्लॉक भोजपुर,आतिश शर्मा अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल अर्थला,
नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा ने बताया, कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जागरूकता अभियान में जो युवा मण्डल विभिन्न माध्यमों से योगदान कर रहे हैं । उन सभी को प्रंशसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका हैं । तथा युवाओं में खेल की भावनाओं को जागृत करने के लिए इन सभी युवा मंडलो को खेल सामग्री क़ा वितरण भी शुक्रवार दिनाँक 26 जून 2020 को किया जाएगा ।