बस्ती 24 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री हरेकृष्ण उपाध्याय मय टीम द्वारा दिनांक:-23.06.2020 को समय करीब 18.00 बजे अभियुक्त जयकरन गौंड को ग्राम कटरी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती से आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
जयकरन गौंड पुत्र झकडी ग्राम कटरी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
*बरामदगी का विवरण* –
हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-
दिनांक- 23.06.2020 को थाना कप्तानगंज अन्तर्गत जयकरन (रिटायर्ड जेई) निवासी ग्राम कटरी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती द्वारा अपनी पत्नी गीता देवी उम्र 45 वर्ष की पारिवारीक कलह के वजह से लोहे के पाइप से मारकर हत्या कर दी गई ।
उक्त प्रकरण में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 116/2020 धारा 302 IPC पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*:-
(1) थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री हरेकृष्ण उपाध्याय
(2) उ0नि0 श्री राकेश कुमार,उ0नि0 श्री अनस अख्तर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
(3) का0 आनंद कुमार, का0 कृष्णा यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।