प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का रिज़ल्ट 27 जून को दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा। खास बात यह है कि इस बार जारी होने वाले ऑनलाइन रिजल्ट में इंटरमीडिएट के ऑनलाइन अंकपत्र डिजिटल हस्ताक्षर युक्त होंगे जिससे इंटर के छात्रों को स्नातक व अन्य कार्यक्रमों में प्रवेश लेने में काफी सुविधा होगी। दरअसल अभी तक बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले ऑनलाइन अंकपत्रों पर कोई सिग्नेचर नहीं होने से इसकी वैधता नहीं होती थी और छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट सह प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) का इंतज़ार करना पड़ता था, वहीं बोर्ड के इस कदम से लाखों छात्रों को काफी आसानी होगी। बताते चलें कि डिजिटल सिग्नेचर युक्त ऑनलाइन मार्कशीट विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ साथ नौकरी संबंधी मामलों में भी वैध होती है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2020 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी शनिवार को ही घोषित करने का प्रस्ताव है। हाईस्कूल के छात्रों को उनके विद्यालय से ही रिजल्ट घोषित होने के बाद अंकपत्र सह प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगे। बोर्ड ने बताया कि कोविड-19 संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अंकपत्रों का वितरण सुनिश्चित करना संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।