बुधवार को दुबौलिया थाना परिसर में सावन माह में निकलने वाले कावर यात्रा को लेकर बैठक आयोजित किया गया।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम प्रधानों के साथ गांव के युवा वर्ग भी मौजूद रहा।बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कावर यात्रा न निकालने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में एस.आई आशुतोष शुक्ल, नन्दलाल सरोज, मधुसूदन उपाध्याय, बलवंत सिंह, हीरा सिंह, शिवकुमार मिश्र,शिवशंकर, अनिल सिंह, राम बिशुन आदि मौजूद रहे।