बस्ती । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कारगिल शौर्य स्तम्भ पहुंचकर भारत-चीन की शरहद गलवान घाटी में देश की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले बिहार रेजीमेंट के कर्नल बी. सन्तोष बाबू सहित 20 शहीदों को नमन् करते हुये सलाम किया गया।
शहीदों को सलाम दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिये अमर बलिदान दिया। उनके योगदान को देश सदैव याद रखेगा। कहा कि चीन ने भारत के जिस भू-भाग पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश किया शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि भारत अपने भू-भाग को वापस ले। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि जब सरहद पर तनाव की स्थिति थी तो आखिर सैनिकों को निहत्था क्यों भेज दिया गया। केन्द्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को देश की जनता को इस सम्बन्ध में यथा स्थिति की जानकारी देना चाहिये। प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि सैनिकों का शौर्य सदैव याद किया जायेगा। सरकार को चाहिये कि सेना को पर्याप्त अधिकार, संसाधन उपलब्ध कराये।
देश के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को सलाम दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ विश्वनाथ चौधरी, रफीक खान, संदीप श्रीवास्तव, डा. दीपेन्द्र सिंह, सोमनाथ पाण्डेय, अलीम अख्तर, आशुतोष श्रीवास्तव, विकास वर्मा, पवन वर्मा, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, पंकज गौतम, सर्वेश शुक्ल ‘त्यागी’, महेन्द्र श्रीवास्तव, रामकृष्ण दूबे, विक्रम चौहान, अभिषेक सिंह, मोहम्मद अहद, लवकुश गुप्ता आदि शामिल रहे।