बस्ती । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के रिहाई की मांग को लेकर शनिवार से काग्रेस ने सेवा सत्याग्रह शुरू करते हुये महारसोई की शुरूआत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि 12 जून तक महारसोई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी कड़ी में ‘सेवा की होगी विजय, हम सबमें हैं लल्लू अजय’ कांग्रेस का सिपाही, मजदूरों का भाई’ संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता महारसोई में बने भोजन को जरूरतमंदों में बांट रहे हैं। इस अभियान को विधानसभा क्षेत्र से लेकर व्लाक स्तर पर संचालित किया जायेगा। शनिवार को महारसोई से रोडवेज, कटेश्वरपार्क, स्टेशनरोड आदि स्थानों पर असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। महारसोई और भोजन वितरण में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों को देखते हुये शारीरिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा है।
कांग्रस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा चाहे जितना जुल्म करें, हम कांग्रेसजन उसका जबाब सेवा से देंगे।
महारसोई को संचालित कराने और भोजन वितरण में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम जियावन, प्रेमशंकर द्विवेदी, डा. दीपेन्द्र सिंह, विश्वनाथ चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, रफीक खान, प्रशान्त पाण्डेय, आदित्य त्रिपाठी, अलीम अख्तर, अतीउल्ला सिद्दीकी, सोमनाथ पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, मोहन श्रीवास्तव, पवन वर्मा, अर्जुन कन्नौजिया, विक्रम चौहान, अनुराग पाण्डेय, रंजीत चौहान, पंकज गौतम, फैजू, सूरज गुप्ता आदि शारीरिक दूरी का पालन करते हुये योगदान कर रहे हैं।