बस्ती।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में चीन के सैनिकों द्वारा की गई भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के विरोध में चीन के राष्ट्रपति का पुतला सल्टौवा ब्लॉक के कंथुई चौराहे पर फूंका गया जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव ने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार अपने सभी कार्यों के साथ साथ सबसे पहले चीनी सरकार को सबक सिखाते हुए 20 जवानों के बदले 1000 जवान मारे तब जाकर देश के वीर सैनिकों को उचित सम्मान मिल सकेगा। हमारे देशवासियों को भी राहत पहुंचेगी इसी वक्त ही चाइना को घुटने के बल लाने की आवश्यकता है अन्यथा चाइना के साथ नेपाल भी सर उठाने का प्रयास कर रहा है इससे भी कुचलने की आवश्यकता है क्योंकि वार्ता से सारे समाधान नहीं होते क्योंकि अभी तक हम लोगों ने बहुत उदारवादिता दिखाया लेकिन अब गोली की आवश्यकता है
क्योंकि हम अपने जवानों को शहीद होते नहीं देख सकते पहले पाकिस्तान इसके बाद नेपाल और चाइना इन तीनों देशों को भारत को कड़ा रुख लेकर सही सबक सिखाना पड़ेगा इस पर हमारे देश के प्रधानमंत्री से विनम्रता से बार-बार निवेदन कर रहा हूं कि पहले देश रहेगा देश के जवानों को सुरक्षित रहने की हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।लेकिन हमारे भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है हम लोगों को चाइनीस समान का इस्तेमाल पूर्णता बंद करके स्वदेशी अपनाना चाहिए ।
पुतला फूंकने में विजय यादव ,गुड विन चौधरी, चंदन पांडे, धर्मेंद्र चौधरी, देवेंद्र मिश्रा, राम अवतार चौरसिया, अनिल चौरसिया , जितेंद्र यादव, लवकुश चौधरी, भी उपस्थित रहे ।