बस्ती।आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री महेश शुक्ला जी के निर्देशानुसार स्वस्थ बस्ती हरित बस्ती के क्रम में आज जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में रेहार जंगल स्थित डी डी पब्लिक स्कूल पर नीम ,तुलसी, अशोक, पीपल के 11 वृक्ष लगाए गए
जितेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ 1100 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है जिस क्रम में लगातार वृक्ष लगाने का कार्य जारी है उन्होंने कहा कि हमारे यहां के ऋषि-मुनियों ने इन बृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौंपा है वैदिक ज्ञान के वैराग्य में ग्रंथों का विशेष स्थान है वनों की ही गोद में गुरुकुल की स्थापना की गई थी
हमारे भारत देश में जहां वृक्षारोपण का कार्य होता है वही इन्हें पूजा भी जाता है कई ऐसे वृक्ष है जिन्हें हमारे हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से -रामकरण यादव, राम रूप चौहान, अशोक यादव, विजय यादव, शैलेश चौधरी, गुडविन चौधरी, चंदन पांडे, मोहन आदि लोग उपस्थित रहे ।