बस्ती।कोरोना वायरस(कोविड-19)का प्रसार रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, इसका चेन तोड़ना और इसके चेन को सतत निगरानी से ही तोड़ा जा सकता है, सभी को जागरूक हो कर स्वयं का और दूसरे का भी ख्याल रखना होगा, कोरोना का कोई भी लक्षण परिलक्षित होने पर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलनी चाहिये यह विचार परियोजना निदेशक डीआरडीए आरपी सिंह ने व्यक्त किया,वह जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के द्वारा जारी पत्र के क्रम में नागरिक संगठनों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे,कहा कि उत्तर प्रदेश भारत स्काउट
और गाइड,एन सीसी,एन.एस.एस, रेडक्रॉस सोसायटी आदि संगठनों द्वारा नगरीय क्षेत्रों/कस्बों में सतत निगरानी के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करने की अपेक्षा मा. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पूर्व में कर चुके हैं और नोडल ऑफिसर डॉ. राजशेखर ने भी पूर्व की बैठक में कह चुके हैं कि सतत निगरानी के लिए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड,एनसीसी,रेडक्रॉस सोसायटी,एनएसएस आदि संगठनों का सहयोग लिया जाय।
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी,एमओआईसीको भेजी जाय,जिससे सामाजिक संक्रमण की आशंका को दूर किया जा सके।
कुलदीप सिंह ने स्काउट गाइड टीम के माध्यम से निगरानी की बात कही।
उल्लेखनीय है कि जून माह में ही गृह मंत्री मा. अमित शाह ने भी स्काउट और गाइड ,रेडक्रॉस,एनसीसी आदि को सतत निगरानी के कार्य में सहयोग हेतु ट्विटर पर कह चुके हैं।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,सचिव रेडक्रॉस सोसायटी कुलवेन्द्र सिंह,नीलम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज,एनएसएस प्रभारी शिवपूजन वर्मा,ईश्वरचन्द्र वर्मा,विकास पाण्डेय बैठक में मौजूद रहे।