बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता निवर्तनमान नगर अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने मंगलवार को कम्पनीबाग चौराहे के निकट जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न किट और मास्क का वितरण किया। कहा कि जितना संभव होगा चिन्हित परिवारों में समय- समय पर राहत सामग्री का वितरण जारी रहेगा।
राहत सामग्री वितरण में विशाल गुप्ता, विक्की मिश्रा, हरिशंकर शुक्ल, मनोज जायसवाल, , विकास गुप्ता, अश्विनी पाठक, मोनू आदि ने योगदान दिया।