24 जून 2020, बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता के साथ संवाद स्थापित करने के लिए की जा रही रैलियों के क्रम में बुधवार को मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जनसंवाद रैली में सांसद हरीश द्विवेदी के आह्वान पर बड़ी संख्या में आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा जनसंवाद से जनअपेक्षाओं के अनुरूप जननीति बनाकर जनकल्याण के लिए कार्य करती है, यही भाजपा की परम्परा है। जनसंवाद के क्रम में पार्टी उत्तर प्रदेश जनसंवाद के द्वारा मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाएं व ऐतिहासिक निर्णयों को लोकमंच पर डिजिटल माध्यमों से साझा कर रही है। कहा कि पहले रैलियों में 4 से 5 लाख की संख्या को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रैली कहा जाता था, लेकिन आज बदले दौर में भाजपा द्वारा शुरू की गई रैलियों में लोग अपने घर, दुकान, खेत, खलिहान तथा माताएं-बहने अपने रसोई तक से जुड़ रही है।