बस्ती।आज हिंदू युवा वाहिनी जनपद इकाई अपने जिला प्रभारी श्रीमान अज्जू अजय हिंदुस्तानी जी के नेतृत्व में बीती रात चाइना चीन के सैनिकों द्वारा की गई भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के विरोध में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जिला कार्यालय के सामने न्याय मार्ग पर फूंका गया जिला प्रभारी श्रीमान अज्जू अजय हिंदुस्तानी जी ने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आदरणीय पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज मुख्य संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी गृह मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार अपने सभी कार्यों को छोड़कर सबसे पहले चीनी सरकार व चीनी सैनिकों को सबक सिखाते हुए 20 जवान के बदले 2000 जवान मारे तब जाकर देश के वीर सैनिकों को उचित सम्मान मिल सकेगा हमारे देशवासियों को भी राहत पहुंचेगी इसी वक्त ही चाइना को घुटने के बल लाने की आवश्यकता है अन्यथा चाइना के साथ नेपाल भी सर उठाने का प्रयास कर रहा है इससे भी कुचलने की आवश्यकता है क्योंकि वार्ता से सारे समाधान नहीं होते क्योंकि अभी तक हम लोगों ने बहुत माला पहनाया भाला और गोली की आवश्यकता है क्योंकि हम अपने जवानों को शहीद होते नहीं देख सकते पहले पाकिस्तान इसके बाद नेपाल और चाइना इन तीनों देशों को भारत को कड़ा रुख लेकर सही सबक सिखाना पड़ेगा इस पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी से विनम्रता से बार बार निवेदन कर रहा हूं कि पहले देश रहेगा देश के जवानों को सुरक्षित रखने की हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए पुतला फूंकने में जिला संयोजक बबलू निषाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल विवेक हिंदु सहायक मीडिया प्रभारी राकेश दिव्यांशु आर्यन चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ सत्यम अनिलेश सत्यांशु राजन रण विजय गिरीश जी चौधरी नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी सुरेंद्र चौधरी धर्मदेव चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे