बस्ती: लालगंज पुलिस ने महसों के उंचवा टोला में एक युवक की हत्या करने के आरोप में आरोपित पति व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रिश्ते में मृतक के चाचा- चाची हैं।
उंचवा टोला में 22 जून की रात बच्चों के विवाद को लेकर सनोज (20) पुत्र चनई की घर में खींचकर धारदार नुकीले हथियार से सीने और पेट में वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर अपने सगे चाचा रामचरन व चाची आशा देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार की सुबह महसों तिराहे से हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रामचरन ने पूछताछ के दौरान बताया कि 22 जून की रात बच्चों के विवाद को लेकर सनोज ने उनकी पत्नी से झगड़ा किया और अपशब्द कहने लगा। इस पर उन्होंने और उनकी पत्नी ने सुजा घोंपकर मार डाला। उसका कहना था कि सनोज अक्सर उनसे झगड़ा करता था, जिससे वह और उसका परिवार परेशान था।