बस्ती।आज दिनांक 21 जून को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा चीन द्वारा गलवान घाटी में धोखे से भारतीय सैनिकों की,की गई हत्या को बड़ा धोखा बताया उन्होंने कहा हमारे जवान देश की ताकत है, आज चीन हमारे जवानों को धोखे से कायराना हरकत से मारा है जिसका जवाब पूरा देश एकजुट होकर देगा आज पूरा विश्व देखेगा कि किस तरीके से भारत ने अपने जवानों के ऊपर किए गए कायराना तरीके से हत्या की,बड़ी सजा चीन को देगा मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने भारतीय फौज के शहीद 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा भारत के प्रधानमंत्री ने अपनी बातों से पूरे विश्व के लोगों को चेतावनी दिया है साथ ही भारतीय जवानों को किसी भी परिस्थिति में निर्णय लेने का पूरा छूट भी दिया है, प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि हम सर कटा सकते हैं लेकिन देश को झुकने नहीं देंगे निश्चित रूप से भारतीय सेना जल्दी इसका जवाब चीन को देगी, आज पूरा देश भारत के साथ खड़ा है चीन इस कारण से भी डरा हुआ है कि भारत में उसका बाजार काफी हद तक फैला है,आज लोग जिस तरीके से चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं उससे कहीं ना कहीं चाइना की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से टूट जाएगी और एक देशभक्त होने के नाते हम सबको चाइना से निर्मित सामानों का बहिष्कार करना चाहिए। चीन इस कारण से भी डरा हुआ है कि हमारी सेनाओं ने जब भी चीन पर हमला किया है उसको करारा जवाब दिया है, उनकी सेनाओं मार गिराया है। चीन को आज समझना चाहिए कि भारत में एक मजबूत सरकार है जो किसी भी परिस्थिति में निर्णय लेने में सक्षम है आज हमें किसी देश की तरफ नहीं देखना है, हम खुद में इतना सक्षम है कि चाइना और पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखा सकते हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने भी बड़ा निर्णय ले लिया है जिस कारण जल्दी चीन को इसका जवाब दिया जाएगा। हमारे जवान जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा कर रहे हैं उनके और उनके परिवार के साथ आज पूरा भारत खड़ा है। कांग्रेस को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियां सरकार के साथ है, और जल्द ही चाइना को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस समय हम सभी भारतीयों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए। इसी क्रम में भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा गया।