बस्ती, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुए जिसमे हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.31 है।बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7.41% अधिक है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 74.63 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 13.08% अधिक है|
जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में किसान इंटर कालेज परसुरामपुर की नेहा गुप्ता ने 561 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। इंटरमीडिएट में शहर के जीआरएस इंटर कालेज के छात्र अविरल सोनी ने 431 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन में 19-19 परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 76728 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
हाईस्कूल के टॉप टेन
1- नेहा गुप्ता 561/600 93.50 किसान इंटर कालेज परसुरामपुर
2- प्रभाकर विश्वकर्मा 559/600 93.17 मां दुर्गा अभिलाषा इका गौरा कप्तानगंज
3- अभय सिंह यादव 555/600 92.50 सावित्री विद्या विहार बस्ती
4- अमन शुक्ला 551/600 91.83 गजाधर सिंह अंगद सिंह एके. हर्रैया
4- आदर्श बाबू पटेल 551/600 91.83 चौधरी चरण सिंह इका पांडवनगर
4- अंकित वर्मा 551/600 91.83 प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कालोनी
4- सुमित्रा चौधरी 551/600 91.83 एसआर इं. का. असनहरा बेलसड़
5- आदर्श शुक्लास 550/600 91.67 प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कालोनी
6- कमलेश निषाद 549/600 91.50 राम उग्रह चौधरी कि.इ.का. परसाखुर्द
6- आशुतोष दूबे 549/600 91.50 प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कालोनी
7- शास्वत 548/600 91.33 एलबी एचएसएस गोकुलपुरम बभनान
7- सुरेश चंद्र 548/600 91.33 श्रीराम चौधरी नेशनल इका खेमराजपुर
7- अंकिता वर्मा 548/600 91.33 आरके वीएस इका बभनान बस्ती
8- प्रभुसागर चौधरी 546/600 91.00 प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कालोनी
9- आदर्श श्रीवास्तव 545/600 90.83 सावित्री विद्या बिहार बस्ती
9- विवेक कुमार 545/600 90.83 श्रीमती बीडी ग.इ.का. कलंदरनगर बस्ती
9- क्षितिज सिंह राव 545/600 90.83 प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कालोनी
9- अर्चना वर्मा 545/600 90.83 चौधरी चरण सिंह इका पांडवनगर
10- अखिलेश यादव 544/600 90.67 प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कालोनी