,
संतकबीरनगर। (जितेन्द्र पाठक) बीते शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संत कबीर नगर द्वारा प्रशिक्षित जनपद के स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा मोमबत्ती निर्माण एवं बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। राज्य मंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं से वार्तालाप करते हुए उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत दृढ़ निश्चय एवं संकल्प के साथ कार्य करने को कहा साथ ही यह भी कहा कि इस कार्य मे प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी समूह की बहनो को मदद दिया जा रहा है। आरसेटी संस्थान द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समूह की दीदीयों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और आत्म निर्भर बनाने का कार्य बहुत बड़ा एवं सराहनीय है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा , परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार, आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन, संकाय सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, मनीष कुमार, अशोक पांडेय, सलीम अंसारी तथा वंदना पांडेय, शांती देवी, सीमा देवी पूजा,शर्मिला इत्यादि समूह की महिलाएं उपस्थित रहीे।